आजमगढ़: सरकार की मंशानुरूप गरीबों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु विद्युत वितरण केंद्र अतरौलिया के परिसर में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर बीपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त कनेक्शन वितरण मेगा कैंप लगा कर दिया गया। जिसमें अतरौलिया नगर पंचायत के कुल 125 गरीब परिवारों को कनेक्शन तथा विद्युत मीटर कनेक्शन के साथ प्रमाण पत्र दिया गया। कनेक्शन पाकर गरीबों को चेहरे खिल गए। मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड. द्वितीय अजय कृष्ण गुप्त ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार नगरीय क्षेत्र के गरीब परिवारों को मुफ्त कनेक्शन व विद्युत मीटर दे करके उनको मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अतरौलिया सहित सगड़ी तहसील के चार नगर पंचायत हैं जिनमें महाराजगंज में 70 कनेक्शन बिलरियागंज में 55 कनेक्शन अजमतगढ़ मेँ 52 कनेक्शन तथा जीयनपुर में 70 कनेक्शन दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा नेता रमाकांत मिश्र द्वारा गरीब कनेक्शन धारकों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर विद्युत विभाग के एसडीओ चंद्रेश उपाध्याय, जेई जयशंकर वर्मा,दिनेश मद्धेशिया,चंद्रजीत तिवारी,आनंद तिवारी,आशुतोष चौबे, विवेक श्रीवास्तव सहित आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में नगर क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाया गया। बदरका कैम्प में 86,सिधारी कॅैम्प 120, पुराना पावर हाउस रैदोपुर में 75 लोगो को नया कनेक्शन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने नये उपभोगताओं को प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान शासन से आये जनपद के नोडल अधिकारी ओपी यादव,मुख्य अभियंता डीके सिंह,अधिशासी अभियंता आरपी गुप्ता,वर्कशाप एक्सीएन एके सिंह,जेई नगर शत्रुधन यादव,एसडीओं रोहित जैन सहित दिनेश,कन्हैया,महेन्द्र आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment