आजमगढ़। भारत रक्षा दल के तत्वावधान में रविवार को चन्द्रशेखर आजाद की 111वीं जयंती पर उनकी हर्रा की चुंगी स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ नगर के अग्रसेन इण्टर कालेज में तहसील व ब्लाक पदाधिकारियों की बैठक भी हुई। सभी ने क्रान्तिकारियों को याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। बैठक में आजाद के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला गया । इस मौके पर संगठन द्वारा गांव.गाव वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने की कार्य योजना बनाई गयी साथ ही संगठन के कार्यकतार्ओं ने कहाकि घूसखोरी की प्रवृत्ति बढ़ रही है घूसखोर मान नहीं रहे है। घूसखोर ,कामचोरों को भी भारत रक्षा दल चेतावनी दे रहा है कि मान जाओ वरना जेल जाने के लिए तैयार रहे। अपने शहीदों के सपने के भारत को हम लूटने नहीं देंगे। बैठक में पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि संगठन की नीतियां,उद्देश्यों को हम जन.जन तक पहुंचा पायेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से विजय कुमार,लालसा प्रसाद,असलम शाह,मो.शाहिद आजमी,समसुद्दीन मास्टर,मानीराम,जितेन्द्र चौहान,मोहम्मद अफजल निशीथ रंजन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने किया। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने पालिटेक्निक तिराहे पर स्थित चन्द्रशेखर जी की प्रतिमा पर एकत्रित होकर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया। इस अवर पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वाले प्रमुख रूप से रमेश कुमार पाण्डे,अनु राय,राघवेन्द्र सिंह,तेज बहादुर यादव,इसरार अहमद,इरफान अहमद,शाहिद खान आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment