आजमगढ़। पतंजलि योग समिति कुंवर सिंह उद्यान योग मंच के योग शिविर में योग साधकों के साथ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। शिविर में योग का प्रशिक्षण दे रहे आदर्श योग शिक्षक देव विजय यादव ने हर रोज की भाति जिलाधिकारी व योग साधकों को योग की विभिन्न क्रियाओं जैसे सूर्य नमस्कार योगिक जॉगिंग , 12 दंड, 8 बैठक व प्राणायाम का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदमी के अंदर जो चेतना है वह पूर्ण रूप से शक्तिशाली होती है जो चेतना को जागृत कर ले जाता है वही पूर्ण ज्ञानी और पूरी योगी हो जाता है। चेतना को जागृत करने के लिए मन और इंद्रियों पर नियंत्रण जरूरी है। मन ही शरीर का सारथी है,वह अपने हिसाब से शरीर को चलाता है मन और इंद्रियों पर नियंत्रण हो जाए तो व्यक्ति का जीवन बहुत ही सार्थक हो जाता है। उन्होंने कहा योग से ही तन मन और आत्मा को सशक्त बनाया जा सकता है,उन्होंने जीवन में अपने भीतर की स्वच्छता के साथ.साथ वाह्यय वातावरण की स्वच्छता पर भी विशेष बल दिया। इस मौके पर दुर्गा प्रसाद अस्थाना, इंजीनियर रामनयन शर्मा, जय श्री यादव, रवि प्रकाश यादव, राजबहादुर यादव, प्रहलाद निषाद उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment