.

.

.

.
.

जिले भर में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान , मचा हड़कंप

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर पूरे जनपद में ताबड़तोड़ वाहन चेकिंग अभियान चला। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा और भागते नजर आये। शहर कोतवाली क्षेत्र के बागेश्वर नगर चौराहे पर सीओं सिटी सचिदान्नद,शहर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिह ने खुद वाहनों का चेकिंग किया। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने 80 वाहनों का चालान किया और शमन शुल्क के तौर पर 10 हजार पांच सौ वसूले। इसी क्रम में सिधारी थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता सिंह ने हाईडिल चौराहा,नरौली क्षेत्र मे वाहन चेकिंग। इस दौरान सिधारी थाने की पुलिस ने 80 वाहनों का चालान किया और शमन शुल्क के तौर पर 15 हजार वसूले। इसी क्रमें सरायमीर थानाध्यक्ष रामनरेश यादव ने चेकिंग के दौरान 60 वाहनों का चालान किया और 16 हजार रूपये शमन शुल्क वसूला। इसी क्रम में ठेकमा प्रतिनिधि के अनुसार: प्रदेश सरकार के निदेर्शानुसार 10 अगस्त तक चलने वाले सघंन चेकिंग अभियान के दौरान दीदारगंज थाने की पुलिस ने पिकेट लगा कर सघन चेकिंग अभियान चलाकर मोटर साइकिल तथा चार चक्का बाहनो की सघन जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष दीदारगंज दीनानाथ पाण्डेय ने बताया कि गाड़ियो की जांच पड़ताल मे चार बाइको को गलत पाया गया । जिस कारण उनको सीज कर दिया गया तथा 30 बाइको का चलान तथा 07 फोर ब्हीलर्स पर जुबार्ने का कुल 9 हजार की धन राशि प्राप्त की गई है। यह अभियान 10 अगस्त तक चलेगा। देवगांव प्रतिनिधि के अनुसार: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर सिनेमा हाल तिराहे के समीप क्षेत्राधिकारी लालगंज रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में अभियान चलाकर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें गाड़ियों का कागजात अधूरा व हेलमेट न होने पर 10 दो पहिया वाहनों व साठ चार पहिया वाहनों का चालान किया गया। जिसमें लगभग 30 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। इस अवसर पर प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह,लालगंज चौकी प्रभारी आरके सिंह,एसआई राजीव कुमार,एसआई केसर यादव मयफोर्स चेकिंग स्थल पर मौजूद रहे। इसी क्रम में गंभीरपुर में सघन चेकिंग दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष ए.के पांडे ने 52 चालान काटे और 15000 का संमन शुल्क इकट्ठा किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment