.

.

.

.
.

रेलवे/ बस यात्रियों को मदद के नाम पर लूट रहे जहरखुरान गिरोह का सदस्य पकड़ा गया

नशीला पदार्थ जेवरात व 49 सौ रुपया नकदी भी बरामद 
आजमगढ़: रेलवे व बस यात्रियों को मदद के बहाने चार पहिया वाहन में बैठाकर लूटने वाले जहरखुरान गिरोह का सदस्य शनिवार को राजकीय रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मारुति कार, 140 ग्राम नशीला पाउडर, लगभग पांच हजार नकदी तथा जेवरात बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों के अलावा जौनपुर व अंबेडकर नगर जिले में लगभग दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर आए दिन जहरखुरानी का शिकार हो रहे लोगों की शिकायत पर रेलवे अनुभाग गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया और गिरोह की पर्दाफास करने की रणनीति बनाई। नतीजा रहा कि आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार की भोर में सक्रिय रही राजकीय रेलवे पुलिस ने जहरखुरान गिरोह के चार पहिया वाहन सवार सदस्य को दबोच लिया। पकड़े गए युवक के कब्जे से पुलिस ने नशीला पदार्थ जेवरात व 49 सौ रुपया नकदी भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी हनुमान निषाद पुत्र निहोर जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के शंभूपुर गांव का निवासी बताया गया है। इस संबंध में राजकीय रेलवे थाने के प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जनपद के चार थानों के अलावा जौनपुर एवं अंबेडकर नगर जिले में भी कुल दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है। रेलवे पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की धर पकड़ के लिए प्रयास कर रही है। 
x

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment