आजमगढ़/देवगांव। लालगंज मे सोमवार की रात चोरों ने सोने के आभूषण ,तीन हजार रूपया नकद,साइकिल, एटीएमकार्ड, पासबुक सहित आवश्यक कागजात पर हाथ साफ कर दिया और फरार होगये। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत लालगंज के रविदास नगर मुहल्ला निवासी हरिनाथ पुत्र स्व सिरपत के कच्चे मकान मे सोमवार की रात चोरों ने सेंध काटकट सोने के आभूषण ,तीन हजार रूपया नकद, सहित आवश्यक कागजात उड़ा दिया और फरार होगये। पीड़ित द्वारा लिखित सूचना पुलिस चौकी लालगंज को दी गयी है। इसी क्रम में शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर चोरो ने धावा बोल दिया और मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और अंदर के गेट में घुस कर काउंटर में रखे 36 हजार नगदी लेकर फरार हो गये। पीड़ित आलोक सिंह का सैल्स मैन जब सुबह दुकान खोलने के लिए गया तो देखा कि पहले से ही गेट का ताला टुटा हुआ था। सैल्समैन ने घटना की सूचना अपने मालिक को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर वापस चली गई। पीड़ित घटना की तहरीर कोतवाली में दे दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment