सगड़ी: आजमगढ़ : सगड़ी तहसील में समाधान दिवस पर पहुंचे जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह और डीआईजी उदयशंकर जायसवाल ने वनमहोत्सव के पंचवटी योजना के तहत परिसर में पांच पौधो में पूरब में पीपल,पश्चिम में बरगद,उत्तर में बेल,दक्षिण में सीता वृक्ष , अशोक और अग्नि कोड में आँवला लगाया । अधिकारियों ने लोगो से कम से कम एक वृक्ष प्रतिवर्ष लगाने की अपील की और कहा कि पेड़ हमे जीवन प्रदान करते है। जिस तरह से विकास की गति में जंगल,पेड़,पौधो को काट कर समाप्त किया जा रहा है। उससे कम बरसात,भूकम्प,सूखा आदि से आम जनमानस को शिकार होना पड़ता है, उसे देखते हुए पर्यावरण को बचाने की आवश्यकता तो है ही आम लोगो को जागरूक करने भी आवश्यकता है। इस दौरान सीडीओ आईएएस अभिषेक सिंह, डीएफओ जगदीश राय, एसडीएम सगड़ी रवि रंजन, वनक्षेत्राधिकारी जीयनपुर नागेंद्र सिंह, अवधविहारी, अखिलेश राय आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment