सगड़ी:आजमगढ़ : सगड़ी तहसील परिसर में मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौसम खराब होने के बावजूद भी फरियादियों की लंबी कतारें लगी रही। वहीं पर कुल 350 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 32 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सबसे ज्यादा राजस्व विभाग का 248 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ । वहीं पर दूसरी तरफ विकासखंड का 19, शिक्षा का 12, पुलिस का 43, विद्युत का 6,समाज कल्याण के एक चकबंदी का 12, जल निगम का 2, अन्य 7 का प्रार्थना पत्र दिये गये। अतिक्रमण पर शासन के मंशा के अनुरूप हो रही कार्य पर अतिक्रमण के विरुद्ध प्रार्थना पत्रों की भरमार रही। नवागत जिलाधिकारी पहली बार सगड़ी तहसील दिवस पर पहुंचे जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में हिदायत देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समय से सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जाए,नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। साथ ही आगे उन्होंने कहा सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों को 24 घंटे में पोर्टल पर चेक कर निस्तारण करें। मुख्यमंत्री द्वारा 6 जुलाई को समीक्षा की जाएगी जिसका भौतिक सत्यापन किया जायेगा। निस्तारण न पाए जाने पर संबंधित विभाग के ऊपर कार्यवाही की जाएगी ।आगे उन्होंने कहा कि अवैध कब्जाधारियों के ऊपर 2,3,5 की कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराएं। इस मौके पर तहसील सभागार खचाखच भरा हुआ था। जिलाधिकारी द्वारा लोगों के बीच जाकर प्रार्थना पत्र लिया गया । इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, डीआईजी उदयशंकर जायसवाल, एसपी सिटी सुभाषचंद गंगवार,उप जिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभारी सत्य प्रकाश कुशवाहा,तहसीलदार हीरालाल, डिप्टी सीएमआें परवेज अहमद, कृषि अधिकारी बसंत कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment