.

लकवाग्रस्त मरीजों के त्वरित सफल उपचार में डॉ अनूप ने कायम की मिसाल

आजमगढ़ :  जनपद में न्यूरो चिकित्सा सेवा में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे लाइफलाइन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ अनूप सिंह यादव ने न्यूरो चिकित्सा के क्षेत्र में नयी उपलब्धि प्राप्त की है। अस्पताल में डॉ अनूप द्वारा  थ्राम्बोलिसिस थेरैपी द्वारा लकवाग्रस्त 51 वे मरीज का चंद घंटो में ही सफल इलाज किया गया जो की अपने आपमें रिकॉर्ड ही है। जानकारी के अनुसार मरीज सत्यनारायण ग्राम चकभुवना थाना जीयनपुर, आजमगढ़ के निवासी हैं का दिनांक 2 जुलाई 2017 को शाम 6:30 बजे अचानक दाहिना हाथ और पैर कमजोर हो गया, साथ ही उनकी आंखों की रोशनी और बोलने की क्षमता जाती रही। परेशान परिजन अभी आपस में विचार विमर्श कर रहे थे कि इलाज हेतु कहां चला जाएए तब तक वहां मौजूद एक व्यक्ति ने लाइफ लाइन हॉस्पिटल का नाम सुझाया। इस पर बोलने और चलने में मजबूर होने के बावजूद सत्यनारायण ने इशारों से अपने परिजनों को लाइफ लाइन हॉस्पिटल ही चलने के लिए बोला, रात्रि 9:00 बजे सत्यनारायण को लाइफ लाइन हॉस्पिटल में लाते ही तुरंत सिटी स्कैन कराया गया और तदुपरांत अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर अनूप कुमार सिंह ने मरीज के दिमाग की अवरुद्ध खून की नस से थक्का गलाने (थ्राम्बोलिसिस थेरैपी) का उपचार दिया, अगले कुछ ही घंटों में सत्यनारायण की आवाज आंखों की रोशनी एवं हाथों पैरों की ताकत पूरी तरीके से सामान्य हो गई। डॉ अनूप ने लाइफ लाइन हॉस्पिटल में प्राइमरी स्ट्रोक केयर यूनिट की स्थापना वर्ष 2013 में हुई थी तब से आज 4 वर्षों के उपरांत अब तक 51 लकवाग्रस्त मरीजों को जो 4:30 घंटे से पहले लाइफ लाइन हॉस्पिटल में पहुंचे उन्हें थ्राम्बोलिसिस के द्वारा तुरंत ठीक कर दिया गया। उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी संख्या में लकवाग्रस्त मरीजों को थ्राम्बोलिसिस थिरैपी से उपचार करने वाले डॉ अनूप सिंह ने बताया कि अगर आपके आस .पास किसी व्यक्ति को लकवे के लक्षण जैसे अचानक एक हाथ एवं पैर की कमजोरी, आवाज प्रभावित होना एअचानक आँखो कि रोशनी का प्रभावित हो जानाए चहरे का टेढ़ा होना या अचानक तेज सिर दर्द हो तो तुरंत ऐसे मरीज को 4 :30 घण्टे के अन्दर ऐसे अस्पताल में पहुंचाया जाय जहा थ्राम्बोलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो तो प्रभावित व्यक्ति को तुरन्त ठीक किया जा सकता है। लकवाग्रस्त व्यक्ति असहाय होता है अतः समाज में हर व्यक्ति को इससे सम्बन्धित लक्षण जानना आवश्यक है क्योकि समय रहते ही लकवे का सम्पूर्ण निदान सम्भव होता है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment