.

आज़मगढ़ की योजनाएं दूसरे जिले में स्थानांतरित हुयी तो होगा जन आंदोलन - दुर्गा प्रसाद यादव

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि देश व प्रदेश की वर्तमान भाजपा की सरकार की विकास कार्य में कोई रूची नहीं है। समावजादी पार्टी के द्वारा जो कार्य किये गये थे। उन्हीं योजनाओं का नाम बदलकर अपनी योजना बता रहे हैं। इस बात को जनता अब जान चुकी है।
श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि आज जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य थे किन्तु विकास कार्यों की समीक्षा के लिए उनके पास समय नहीं था। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ जनपद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी द्वारा स्वीकृत विकास की तमाम योजनाओं को पैसा प्रदेश सरकार सरेण्डर करा रही है। आजमगढ़ में 250 करोड़ की लागत से पशु चिकित्सा महाविद्यालय स्वीकृत था जिसका पैसा भी आ गया था, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने यह योजना आजमगढ़ से ट्रांसफर कराकर गोरखपुर में स्थापित करने के लिए निर्देश दिया है। यह आजमगढ़ की जनता के साथ घोर अन्याय व व उपेक्षापूर्ण रवैया है। इस बात को हम लोग सदन में मजबूती से उठायेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना को आजमगढ़ में पुनः स्थापित कराया जाय। आजमगढ़ की विकास योजनाओं के प्रति प्रदेश सरकार का यह सौतेला व्यवहार है। समाजवादी पार्टी यह मॉग करती है कि यदि आजमगढ़ की योजनाओं को दूसरे जिले में स्थानान्तरित किया गया तो समावजादी पार्टी जन आन्दोलन करेगी। श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने प्रभारी मंत्री से यह भी कहा कि अविलम्ब पशुचिकित्सा महाविद्यालय को आजमगढ़ लाया जाय। प्रेस वार्ता के समय जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ,विधायक डा0संग्राम यादव ,नफीस अहमद ,एम0एल0सी0 राकेश यादव आदि मौजूद थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment