.

पुलिस पिकेट के पास चोरो ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर बोला धावा, लाखों का माल पार

सरायमीर/संजरपुर: आजमगढ़ :  स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग आजमगढ़.लखनऊ राज मार्ग पर स्थित पुलिस बूथ से मात्र एक सौ मीटर की दूरी पर स्थित आलम सिलाई मशीन नामक दूकान के शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के समान पर चोरों ने बीती रात हाथ साफ कर दिया और पुलिस केवल खामोश तमाशाई बनी रही। आलम सिलाई मशीन के मालिक नित्य की भाति गुरुवार की रात अपनी दुकान बन्द करके अपने घर चले गए।अल सुबह जब दूकान खोलने के लिये पहुंचे तो देखा कि दूकान के शटर में बन्द ताला कोड़े सहित टूटा है,जब शटर उठा कर अन्दर प्रवेश किया तो देखा कि दूकान का काउंटर सहित सभी  समान तितर-बितर पड़ा हुआ था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची समान का मिलान करने से पता चला कि एक वाशिंग मशीन,एक दर्जन एलसीडी टीवी,आधा दर्जन सीलिंग फैन,तथा काउण्टर में रखा लगभग पाँच सौ रुपया नगदी दूकान से गायब है। गौरतलब है कि बीते वर्ष भी इस दुकान में इसी प्रकार से चोरी हुई थी जिस घटना का आजतक खुलासा नहीं हो सका है। तब तक चोरी की यह दूसरी घटना भी घट गई।
क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह.तरह की चर्चा बनी हुई है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन तक इस दुकान पर जमकर बैठकी करता है। यह दुकान पुलिस बूथ से मात्र एक सौ मीटर की दूरी पर स्थित है एवं सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस बूथ से यह दुकान बिल्कुल साफ साफ दिखाई पड़ती है। विगत वर्ष हुई चोरी को भी  पुलिस प्रशासन ने एक चैलेंज के रूप में लिया था किन्तु नतीजा शून्य निकला था। व्यापारी वर्ग ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस तरह की हुयी घटनाओं का  खुलासा किया जाये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment