रानी की सराय: आजमगढ़ : प्रशासन द्वारा अबैध कब्जा हटाये जाने के अभियान के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के आवंक गांव में पांच स्थानो से अबैध कब्जे पर बुलडोजर से गिरा दिया गया। कार्यवाही से पूरे गांव में हडकम्प मचा रहा। तकरीबन एक घण्टे तक कार्यवाही चली। आंवक गांव में प्रसिद्ध धार्मिक स्थलीय अवतिकापुरी पर अवैध कब्जे को हाल ही में प्रशासन ने हटवाया था। राजस्व टीम की रिपोर्ट पर शुक्रवार को एसडीएम अनिल सिंह के नेतृत्व में टीम आंवक गांव पहुची जहा दीवार खडी कर और टीनशेड के सहारे गांव के गुलाब,जौतम,रामचंदर,मोबीन अलीशाद द्वारा किये गये कब्जे का सीमांकन कर जेसीबी से सभी अवैध निर्माण ढहवां दिये गये। प्रशासन की कार्यवाही देख गांव के अन्य अवैध कब्जाधारी सहम गये। प्रधान प्रतिनिधि जाहिद खां ने बताया की गांव में अभी और भूमि पर अवैध कब्जे है। प्रक्रिया पूरी कर सभी गांव की सम्पति अवैध कब्जामुक्ति होगी।इस दौरान राजस्व टीम भी मौजूद रही।
Blogger Comment
Facebook Comment