फूलुपर: आजमगढ़ : एक तरफ केन्द्र व राज्य सरकार शिक्षा के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं व कार्यक्रम चला रही है। वही उन्ही के अधिकारी महत्वाकांक्षी योजना पर पानी फेर रहे है। यदि ऐसा नही होता तो पल्थी विद्यालय में बीते 15 दिनों से पानी भरा हुआ है,जिससें बच्चें पढने के लिए नही आ रहे है। इसके चलते अभिभावकों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। फूलपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय एवं परिषदीय जूनियर हाई स्कूल पल्थी के परिसर में लगभग 15 दिनों से एक से डेड़ फिट पानी भरा हुआ है। विद्यालय में कुल तीन सौ बच्चे पढ़ते है। परिसर में पानी इस कदर भरा हुआ है कि बच्चो व शिक्षकों का कमरे तक पहुंचना कठिन हो गया है। रसोईं में भोजन बनाना भी भारी है। विद्यालय परिवार में पानी भरना काफी पुरानी समस्या हो गयी है। जिसकी शिकायत पर पूर्व में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार,खंड शिक्षा अधिकारी के अलावां नेता और मंत्री तक के लोगों को की गयी लेकिन केवल आश्वासन दे सब चले गए। आज तक पानी निकासी की समस्या दूर नही हो पायी। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि विद्यालय परिसर से पानी निकासी की ब्यवस्था जल्द से जल्द नही की गयी तो हम लोग मिलकर आंदोलन करेंगे। वहीँ प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र यादव ने बताया कि बच्चे घर से पढ़ने के लिए तो आते है लेकिन पानी देखकर वापस चले जाते हैं,जिसकी शिकायत दर्जनों बार सम्बंधित अधिकारियो से की गयी लेकिन उनके कान पर जूँ तक नही रेंगता है। वही तहसीलदार जंगबहादुर यादव का कहना है की मौके का निरीक्षण करके कार्रवाई के लिए अग्रसारित की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment