प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में दो हजार पौधो का हुआ वितरण
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पंडित दीनदयाल जन्मशताब्दी पर चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने दो हजार पौधों का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय व संचालन वृक्षारोपण अभियान के प्रमुख हनुमंत सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री श्री पाठक ने कहा कि पौधारोपण का उद्देश्य प्रकृति के संरक्षण को अपने जीवन शैली में शामिल करना हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि हम जो पेड़ लगाये वो संरक्षित भी रहे इसका विशेष ध्यान रखना हैं प्रत्येक पेड़ की सुरक्षा हेतु एक पालक नियुक्त किया जाए जो एक वर्ष तक पौधों की देखरेख करेगा। उन्होंने कहा कि जब भी हम अपनी बेटी को विदा करें तो एक वृक्ष उपहार में दे कि इस कामना के साथ कि जिस तरह यह वृक्ष फलेगा फूलेगा उसी तर्ज पर हमारी बेटी का भी जीवन कल्याणकारी हो। इसी तरह बच्चों के जन्मदिन पर भी हमें वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने कहा कि जिला संगठन ने अपने स्तर से यह पेड़ कार्यकतार्ओं को उपलब्ध कराये है और अगले तीन दिनों तक जोर.शोर से वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकृष्णपाल,जिलामहामंत्री ब्रजेश यादव,रामपाल सिंह,रविशंकर तिवारी,मंयक गुप्त आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment