देवगांव:आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने निर्देश पर चल रहे अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना बाजार में हुई 16 जुलाई की देर रात मे लूट में शामिल एक लुटेरे को पुलिस ने शुक्रवार की अलसुबह मुखबीर की सूचना पर मनिकपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मेहनाजपुर ने बताया कि अभियुक्त के दो साथी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभिषेक यादव पुत्र सुबास यादव ग्राम रायपुर मुकरिपुर थाना चंदवक जौनपुर व फरार आशीष यादव पुत्र गणेश ग्राम बिरिबारि थाना चंदवक एवं उज्ज्वल सिंह पुत्र पोल्हु ग्राम कुसरना नरायनपुर थाना केराकत जौनपुर बताया गया है। अभिषेक के पासका से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल व एक 315 बोर कट्टा 5 कारतूस किया । लूट में इनके हिस्से में मिला 2600 रुपये भी मिला साथ ही पता चला कि कन्जहित थाना देवगांव में भी 25 जून को 29 हजार की लूट हुई थी। उसमे भी ये ही लोग सामिल थे। उस लूट में से भी इसके हिस्से के 2200 रुपये बरामद हुए हैं। फरार अभियुक्तों के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है ।
Blogger Comment
Facebook Comment