.

मानक के विपरीत निर्माण से नाराज प्रयास संस्‍था ने विरोध प्रदर्शन किया

आजमगढ़। नगर पालिका द्वारा शहर के नरौली मोहल्‍ले में कराये जा रहे मानक के विपरीत निर्माण से नाराज प्रयास संस्‍था के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौप मानक के अनुरूप कार्य कराने तथा अब तक हुए निर्माण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि नरौली से मिशन हास्पिटल की तरफ जाने वाले सम्पर्क मार्ग व नाली निर्माण के अभाव में लोग लंबे अर्से से परेशानी का सामना कर रहे है। हाल में नाली का निर्माण शुरू हुआ तो लोगों को लगा कि अब राहत मिलेगी लेकिन निर्माण में दोयम दर्जे की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। स्‍थानीय लोगों के विरोध के बाद भी निर्माण की गुणवत्‍ता पर ध्‍यान नहीं दिया जा रहे जिससे लोगों में गुस्‍सा है। यह मार्ग चिल्ड्रेन कालेज व मिशन हास्पिटल के छात्र-छात्राओं सहित हजारों लोगों के आने जाने का मुख्‍य मार्ग है जो काफी दिनों से निर्माण के अभाव में बदहाल है वर्तमान बारिश के मौसम में सड़क के गड्ढों में पूरी तरह जलजमाव है। दूसरी तरफ नालियों का निर्माण कराने के लिए उसे जेसीबी द्वारा पूरी तरह उखाड़ दिया गया है नतीजा यह हुआ कि नालियां का पानी अब सड़क के गड्ढों में बजबजा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। इसके साथ ही उक्त मार्ग से जाने वाले लोगों को दुश्वारियों को सामना करना पड़ रहा है। जरूरी है कि नाली निर्माण का कार्य गुणवत्‍ता के साथ कराकर लोगों की समस्‍याओं का समाधान किया जाय। यदि विभाग गुणवत्‍ता में सुधार नहीं कराता और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो संगठन नागरिकों के साथ मिलकर आंदोलन करेगा। इस मौके पर शंभू दयाल सोनकर, रामदर्शन यादव, इंजी सुनील यादव, विपिन, मनीष सोनकर, रामजनम राव, सुनील राय, सूर्यबली प्रसाद, राजेश, रामसेवक राम, डा एलएल गुप्ता, साधू सोनकर, सुनील यादव, सूर्यभान प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment