.

जनसंख्या वृद्धि से स्वास्थ्य समस्याएं तथा बेरोजगारी उत्पन्न हो रही है-जिलाधिकारी

आजमगढ़ 21 जुलाई 2017 -- जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ में विश्व जन संख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 24 जुलाई 2017 के अन्तर्गत संसदीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा मेले में स्टालों के माध्यम से प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि तीव्र जनसंख्या वृद्धि भारत की अत्यन्त जटिल समस्या है, जिसके परिणाम स्वरूप स्वास्थ्य समस्याएं जनसंख्या विस्फोट तथा बेरोजगारी जैसी गम्भीर समस्याएं उत्पन्न हो रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा तीव्र जनसंख्या वृद्धि तथा बेरोजगाी जैसे गम्भीर समस्याओं से निपटने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है, परन्तु सरकारी प्रयासों के साथ-साथ आम जनता की भागीदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। परिवार नियोजन के प्रति लोगों में पर्याप्त जागरूकता के माध्यम से ही इस गम्भीर समस्या से निपटा जा सकता है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि देश के प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो। जनसंख्या नियन्त्रण के उपाय व सीमित परिवार के महत्व को एएनएम व आशाआंे द्वारा जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय सहित डाक्टर स्टाफ उपस्थित थें।
-------------------------------

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment