आजमगढ़ 21 जुलाई 2017 -- मण्डलायुक्त के रवीन्द्र नायक की अध्यक्षता में सिधारी स्थित आयुक्त कार्यालय के सभागार में मण्डल के समस्त अपर जिलाधिकारी, अधि0 अधिकारी नगरपालिका तथा प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय के साथ बैठक सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नगरपालिका के अन्तर्गत आने वाली सार्वजनिक चल-अचल सम्पत्ति का सत्यापन अतिशीघ्र कराते हुए सार्वजनिक भूमि पर किए गये अतिक्रमण तथा अवैध कब्जों को जिला स्तरीय तथा तहसील स्तरीय गठित टास्क फोर्स के माध्यम से हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अतिक्रमण तथा अवैध कब्जे हटवाने के दौरान यदि कोई अवैध कब्जाधारी व्यवधान उत्पन्न करता है तो उस पर पी.पी. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साफ-सफाई तथा स्वच्छता सम्बन्धी समीक्षा करते हुए उन्होने संक्रमित स्थानों को चिन्हित करने तथा विभिन्न संक्रमित बीमारियों से पीड़ित लोगो में संक्रमण रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। नालों की साफ-सफाई का भौतिक सत्यापन अपर जिलाधिकारी द्वारा तथा प्रातः कालीन सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही साफ-सफाई का सत्यापन सम्बन्धित उप जिलाधिकारी तथा अधि0 अधिकारी द्वारा करने, पेयजल की शुद्धता जांच तथा नगरपालिकाओं के अन्तर्गत आने वाले आबादी क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त बनाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दो दिन के भीतर बदलवाना सुनिश्चित करें ।
Blogger Comment
Facebook Comment