.

मुख्य सड़क के चौड़ीकरण के लिए पीडब्लूडी ने थमाया नोटिस,मचा हड़कम्प

सगड़ी: आजमगढ़ :  तहसील क्षेत्र के जीयनपुर बाजार में सपा शासनकाल में ही आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग के चौड़ी करण का कार्य प्रारंभ  हो चुका था। जिसमें बाजारों में अतिक्रमण होने के नाते कार्य नहीं हो पाया था। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जीयनपुर बाजार के 40 लोगों को नोटिस जारी की गई। नोटिस में बताया की 27 जुलाई तक अतिक्रमण स्वयं हटा लें, विदित हो डेढ़ मीटर सड़क से एक तरफ डेढ़ मीटर सड़क के दूसरी तरफ चौड़ीकरण होना है। किंतु बाजारों में लोगों की दुकानें सड़क के किनारे तक आगे बढ़ गई हैं जिससे आये दिन यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। जहां क्षेत्र में इससे लोग संतुष्ट हैं।  जिन व्यापारियों व  दुकानदारों को नोटिस जारी की गई है उनमें हड़कंप मचा हुआ है। आज इस बात को लेकर जीयनपुर बाजार में गरमा गरम चर्चा होती रही ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment