फूलपुर:आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात को चोरों ने एक नवनिर्मित घर खंगाल कर नगदी सहित काफी पार कर दिया। इस मामले में मकान मालिक द्वारा चोरों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर कस्बा निवासी डा.महेन्द्र यादव पुत्र गोकुल प्रसाद यादव ने जल्द ही मुख्य मार्ग पर स्टेट बैंक के पास अपना मकान बनवाया था जिसका गृह प्रवेश व पूजन दो दिनों पूर्व था उक्त नवनिर्मित मकान में यादव का परिवार रहने लगा दो दिनों के व्यस्त कार्यक्रम के चलते सभी लोग थके थे और गहरी नीद मे सो गये। इसी बीच पहले से घात लगाये चोरों ने घटना को अंजाम दिया, मौके पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जिले से फॉरेसिंक टीम बुलाकर गहनता से जांच करायी। चोरी के शिकार महेन्द्र ने नगदी सहित भारी मात्रा में गहनों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की रिर्पोट दर्ज कर चोरों को पकड़ने के प्रयास में लगी है।
Blogger Comment
Facebook Comment