आजमगढ़ : रौनापार थाना के एक ग्राम निवासी रविन्द्र ने रौनापार थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाई थी के मेरे ही ग्राम सभा के राम प्रवेश ने मेरी पुत्री को लगभग दो वर्षो से अपने प्रेम जाल मे फंसा कर उसको अपने साथ इधर उधर ले जाना और शादी का झांसा देता रहा। जब इसकी जानकारी हुई तो प्रेमिका के पिता ने प्रेमी राम प्रवेश के पिता रामजीत से सारी बात बताई तो पहले दोनो पक्ष शादी के लिऐ राजी हो गये लेकिन शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी अचानक शादी से इंकार करने लगा है। रौनापार थाना प्रभारी राकेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और राम प्रवेश को थाने बुलाया। दोनो पक्षो मे बात चीत के दौरान सुलह समझौता कराया और दोनों पक्ष के तैयार होने पर रौनापार थाने के ठीक सामने मॉ काली के मंन्दिर मे रामप्रवेश ने अपनी प्रेमिका सुषमा मांग मे सिन्दुर डाल कर पत्नी के रूप मे स्वीकार किया और अपने साथ अपने घर ले गया। साथ ही पुलिस से कहा कि एक सप्ताह के भीतर कोर्ट मे जाकर हम कानुनी तौर से पति पत्नी बनेंगे। इस मौके पर प्रेमिका के पिता अरविन्द पटेल व प्रेमी के पिता रामजीत पटेल ने वर बधु को आर्शिवाद दिया। इस मौके पर रामकेवल सिह,रामलखन यादव,श्यामनरायन सिह,रामजित सिह,अरविन्द सिह आदि लोग मौजुद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment