देवगांव:आजमगढ़ : कोतवाली क्षेत्र के बसही गांव में चोरों ने घर के पिछले दरवाजे से घर मे घुसकर बक्से और अटैची पार कर दी। जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बसही अकबालपुर निवासी सलामुद्दीन पुत्र नईम अहमद ने कोतवाली देवगांव में तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार की रात खाना खाकर सो गया और उसके घर में चोर पीछे के रास्ते से घुसकर बक्सा और अटैची चोरी करके भाग गये। उनका दावा है कि नींद खुलने पर उसकी पत्नी नरगिस ने भागते समय गांव के ही एक व्यक्ति को पहचान भी लिया है। सुबह ढूंढने पर गांव के सिवान में पोखरी के किनारे तीन बक्सा तथा एक अटैची मिली जिसमें सूट व कपड़े मिले। थोड़ी दूर जाकर घर के पिछवाड़े दो अदद बक्सा भी मिला जिसमें कपड़ा वगैरह मिला किंतु पीड़ित घर की औरतों के गहने की सूची अभी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है जो उसने औरतों से मिलान करने के बाद में देने का कहा। सूत्रों के अनुसार बेटी के शादी के लिए रखे गए लाखों के आभूषण इस चोरी में गायब हुये हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment