फुलपुर/पवई: आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के नाटिगांव के पास मंगलवार की देर रात को एक 48 वर्षीय होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में शव पड़ा मिला। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार पवई थाना क्षेत्र के सुलेमापुर गांव निवाासी मृतक होमगार्ड जोगेंद्र प्रसाद मिश्रा पुत्र कमल देव मिश्र थाना पवई पर होमगार्ड स्वयं सेवक पद पर कार्यरत था। सावन मेला के अवसर पर इन दिनों जोगेन्द्र की तैनाती फूलपुर कोतवाली पर लगी हुई थी। प्रतिदिन घर से फूलपुर कोतवाली आकर ड्यूटी कर रहा था। मंगलवार को घर से वर्दी पहन कर साइकिल लेकर फूलपूर कोतवाली ड्यूटी के लिये निकला था लेकिन पवई थाना के नाटिगाँव के पास उसका शव पड़ा हुआ मिला । राहगीरों ने वर्दी मे सड़क किनारे पड़े व्यक्ति की सूचना पवई थाने को दी । पुलिस पहुँची और उसकी पहचान पवई थाने के होमगार्ड के रुप मे पहचान हुई। मौत की खबर पाकर घर मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेंकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की तीन संतान हैं ,दो लड़का एक लड़की जिसमे दो की शादी हो गयी। एक लड़के की शादी करनी शेष है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था।
Blogger Comment
Facebook Comment