देवगांव/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति को बुधवार की शाम को लखनऊ यूपी एटीएस टीम अपने साथ लेकर लखनऊ गयी। जानकारी के अनुसार बुधवार को यूपी एटीएस के दो अधिकारी अमित राय के नेतृत्व में कोतवाली देवगांव पहुंचे तथा वहां से स्थानीय पुलिस के साथ बसही अकबालपुर निवासी गुलाम किबरिया पुत्र मौलाना जकरिया को अपने साथ लेकर लखनऊ गये। परिजनों से उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति की शिनाख्त करने के लिए इन्हें ले जाया जा रहा है। इस दौरान गांव में हड़कंप मचा रहा और लोगो में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। एटीएस के लोगो ने पहले गुलाम से बात किया और पूछताछ कर उन्हे साथ में लखनऊ ले गई। इस दौरान ग्राम प्रधान पति मो.सालेह सहित दो अन्य गांव के लोग साथ में गये। वह अपने संसाधन से एटीएस के पीछे लखनऊ गये हुए है। वही लो गो में चर्चा रही की एक शरीफ और प्रतिष्ठित नगारिक को एटीएसक्यो ले गई है । वही एटीएस के अधिकारी अमित राय ने लोगो को बताया कि एक व्यक्ति कहीं पकडा गया है उसी की शिनाख्त के लिए इन्हे ले जाया जा रहा है और कोई बात नही है शिनाख्त होने के बाद इन्हे छोड़ दिया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment