सगडी: आजमगढ़ : तहसील के आजमगढ-गोरखपुर राजमार्ग पर जीयनपुर बाजार मे पिछले दिनो 150 लोगो को पीडब्लूडी द्वारा चिन्हित अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था। जिसका नगर वासियो ने यह कहकर विरोध किया था कि बडे व पहुंच वालो के साथ विभाग रियायत कर रही है। अपनी समस्या के लिए प्रशासन के नोटिस पर बाजार वासियों में भय व्याप्त था जिस पर जीयनपुर नगर के लोगों ने जिला अधिकारी के यहां पहुंच अपनी बातों को रखा व फिर अतिक्रमण हटाने की समय सीमा बढ़ाई गई। इसके बाद स्वय सगड़ी बसपा विधायक वंदना सिंह ने पहल करके बुधवार को अपने मकान के अतिक्रमण वाले चिन्हित भाग ग को तोडवाया। जिसकी लोगो मे काफी चर्चा है। उनकी इस पहल से प्रभावित लोग अब उनका अनुसरण करके स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने हेतु आगे आ रहे हैं और लोगो ने अपना अतिक्रमण का हिस्सा हटाना शुरू कर दिया है । आम लोगों का कहना है की विधायक की प्रेरणा से जीयनपुर वासियों द्वारा एक सुंदर पहल की गई है जिससे कि जीयनपुर सड़क पर चौड़ीकरण में बाधा उत्पन्न ना हो व सड़क का सुंदरीकरण कराया जा सके। जीयनपुर चेयरमैन खुरमुल्लि गुप्ता ने कहा कि लोगों को आगे आकर इसकी पहल करना होगा जिससे की जीयनपुर सड़क जाम की समस्या से मुक्त हो व सभी के आवागमन में भी सुविधा हो। वहीं बसपा नेता व विधायक प्रतिनिधि संतोष उर्फ टीपू सिंह ने कहा कि स्वयं हमने अपना मकान तोड़ कर जीयनपुर के विकास के लिए एक पहल की है जिससे कि प्रशासन के रास्ते में अवरोध उत्पन्न न हो।
Blogger Comment
Facebook Comment