सगड़ी:आजमगढ़ : तहसील क्षेत्र में अतिक्रमण पर तहसील प्रशासन द्वारा निरंतर अभियान चलाकर पोखरी पर से अवैध कब्जा हटवाने का सिलसिला जारी है। विगत दो दिनों से ग्रामसभा बगई में पोखरी पर हुए अतिक्रमण को हटवाने का कार्य हो रहा है । उपजिलाधिकारी रविरंजन के निर्देश पर तहसीलदार हीरालाल व नायब तहसीलदार मनीष कुमार ने रौनापार थाना से पुलिस बल लेकर सोमनाथ, रामनाथ,रामराज पुत्र तेजू,विनोद पुत्र मिथुन,सत्यदेव पुत्र चिकारी,लाल चंद पुत्र लग्न,रामदरश पुत्र अयोध्या,गिरिजा पुत्र तीरथ,रामानंद ने ग्राम सभा की पोखरी के नाम से जो जगह सरकारी कागज में दर्ज है जिसमें 77 हेक्टेयर के लगभग 7 विस्वा जमीन को इन लोगों ने खूंटा,कटरन पक्की नाली,चारदीवारी,पक्का मकान हैंडपंप,मंडई बनाकर 30 वर्षों से अवैध कब्जा किया हुआ था। जिस पर तहसील कोर्ट द्वारा चार माह पूर्व बेदखली का आदेश दिया गया जिस पर से अब अवैध कब्जा हटाने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। विगत दो दिनों से इस गांव में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रवि रंजन,सीओ सगडी सुधाकर सिंह,तहसीलदार हीरालाल,मनीष कुमार,रौनापार थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह व अन्य क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 291 कब्जाधारियों से ताल पोखरी को खाली कराया जा चुका है।
Blogger Comment
Facebook Comment