जिन निर्माण ईकाइयों के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करा दिया गया है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराये -डीएम
आजमगढ़। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट के सभागार में निमार्णाधीन ईकाइयों के प्रोजेक्ट मैनेजरों के साथ प्रगति सम्बन्धी समीक्षा बैठक देर सांय सम्पन्न हुई। इस दौरान लोक निर्माण विभाग,नगर पालिका,नगर पंचायत,मण्डी समिति से सम्बन्धित तथा हरिऔध कला केन्द्र, कोटवा स्थित कृषि महाविद्यालय, रोडवेज बस स्टेशन सहित जिले की अन्य निमार्णाधीन परियोजनाआें के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन निर्माण ईकाइयों के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करा दिया गया है। उन्हें अतिशीघ्र पूर्ण करायें तथा ईकाइयों द्वारा भवन सौपने से पूर्व उसकी गुणवत्ता सम्बन्धी प्रमाण पत्र सम्बन्धित विभाग को उपलब्ध करायें। जिससे भ वन के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री के प्रति सम्बन्धित ईकाई की जिम्मेदारी तय हो सकें। उन्होेने प्रोजेक्ट मैनेजर जे.पी.एन. सिंह पैकफेड को निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्यो को पूर्ण न करने पर सम्बन्धित कार्यो के जे.ई./ए.ई को चार्जशीट देने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा के दौरान विद्युत वितरण व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी बैठक तक अपने कार्यो को सुधारते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा सांसद/विधायक निधि के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यो में गति लाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जनपद में विभिन्न ईकाइयो द्वारा जो निर्माण किए जा रहे है उनकी वर्तमान स्थिति तथा प्रत्येक कार्य हेतु आंबटित बजट का पूर्ण विवरण उपलब्ध करायें, जिसकी प्रगति सम्बन्धी समीक्षा प्रत्येक माह की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत शशि चन्द्र यादव, उप निदेशक निर्माण गिरधारी लाल आदि उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment