देवगांव: आजमगढ़ : ग्रामीण पत्रकारों ने लालगंज कार्यालय पर मंगलवार को एक बैठक आयोजित कर पत्रकार की बाइक व मोबाइल छीन जाने तथा अभी तक पुलिस द्वारा बरामद न कर पाने की घोर निंदा की गयी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक आपात बैठक मंगलवार को विनय शंकर राय की अध्यक्षता में लालगंज कार्यालय में हुई। बैठक में वरिष्ठ सदस्य अनिल कुमार सिंह की बाइक व मोबाइल छीनने तथा अभी तक किसी की गिरफ्तारी या बरामदगी न होने की घोर निंदा की गई। सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से अविलंब बरामदगी की मांग की गयी तथा एक सप्ताह में बरामदगी न होने पर पुन: बैठक बुलाकर पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ आंदोलन करने का निश्चय किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्राधिकारी से मिलकर अविलंब कार्रवाई की मांग की। बैठक में देवेंद्र नाथ पांडे,अनिल कुमार सिंह,मकसूद आजमी,अखिलेश मिश्रा,प्रभात सिंह,सत्येंद्र कुमार सिंह,मानिकचंद गुप्ता, अंजनी राय,यादवेंद्र सिंह, सौरव सिंह, विद्या प्रसाद पांडे सहित पत्रकार उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment