.

पति ने पत्नी को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट,लाश नदी में फेंकी ,गिरफ्तार

बच्चो को पीट रहे पति का पत्नी ने किया था विरोध
पुलिस ने पति को किया मौके से गिरफ्तार

निजामबाद : आजमगढ़। निजामबाद थाना क्षेत्र के भदुली बाजार के पास सोमवार की देर शाम को पति अपने बेटे की किसी बात को लेकर पिटाई कर रहा था कि पत्नी ने विरोध किया तो पति ने पत्नी को पीट कर मौत के घाट उतार दिया और शव नदी में फेेंक दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और पति को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के शिवली गांव निवासी विनोद राम की पत्नी माया देवी 27 सोमवार की देर शाम को अपने पति विनोद के साथ बच्चो को दवा लेने के लिए शहर में आई हुई थी। दवा लेने के बाद पुनः  वापस घर जा रहे थे कि जैसे ही भदुली पुल के पास पहुंचे ही थे कि तभी  पति अपने 15 वर्षीय बड़े पुत्र किशन को मारने पीटने लगा । साथ में दो बेटिया दिवांशी 13,खुशी 7 को भी  पीटने लगा। यह देख माया ने विरोध किया तो विनोद ने माया को पीटना शुरू कर दिया और उसे मारकर नदी में फेंक दिया। इतने में बच्चों ने वहां से भागकर घटना की सूचना अपने नाना को दी और फिर पुलिस को। तबतक पुलिस मौके पर पहुंचती  माया की मौत हो चुकी थी लाश नदी में थी । पुलिस ने मौके से पति को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि विनोद की पहली पत्नी से तीनों बच्चें थे। और दूसरी पत्नी माया से एक बच्ची है। मृतका की ससुराल बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा गांव में है। पति बाइक मैकनिक है। इस सबंध में निजामाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment