.

विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत निकली रैली,किया जागरूक

ठेकमा/मार्टीनगंज:आजमगढ़ :  विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे आशा, एनम, स्वास्थ्य कर्मियो को उक्त के बारे मे प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला मे शासन द्वारा संचालित विभिन्न  योजनाओ जैसे महिला नसबन्दी,ओसीपी,पुरुष नसबंदी, कापर टी ,कॉन्डोम आदि  के बारे मे बिस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अन्त मे एक जागरूकता रैली निकाली गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी धन्नजय पाण्डेय,उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज कपिलदेव यादव एवं तहसीलदार पं. शिवसागर दूबे ने सामूहिक रूप से झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।अन्त मे विश्व  जनसंख्या स्थिरता पर एक निबन्ध लेखन का भी आयोजन किया गया तथा उत्कृष्ट लेखक को सम्मानित भी  किया गया। स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी सुशील कुमार अस्थाना ने सबका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम मे समस्त डाक्टर, फार्मासिस्ट तथा  कर्मचारी उपस्थित थे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment