सगड़़ी:आजमगढ़ : तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अजमतगढ़ बाजार में स्थित उदासीन अखाड़े की जमीन पर दंबगो का कब्जा होने की चर्चा जोरों पर है । बताते चलें कि उदासीन अखाड़े की जमीन 50 बिगहा में स्थित है। वहीँ आरोप यह है की मठ से सटे रहने वाले कुछ मनबढ़ किस्म के लोग ने मठ की जमीन को कब्जा करने की नीयत सेवहां ईंट लकड़ी और गोबर रख रखा है। वही मठ के बाबा विमल मुनि का कहना है की सुरेंद्र पुत्र झिरमिट मौर्या व उनके परिवार द्वारा मठ की जमीन को हड़पने की नियत से आए दिन रास्ते में ट्राली ट्रैक्टर खड़ा कर देते हैं। जिससे आने जाने में बहुत ही परेशानी होती है। जब भी हम लोग मना करते हैं तो मारपीट पर उतारू हो जाते है। कई बार इसकी शिकायत जिले के बड़े अधिकारियों से लेकर तहसील तक शिकायत किया गया वहां से भी केवल दिलासा देकर भेज दिया जाता है। दबंगों के ऊपर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करती है जिससे उन लोगों का मन बढ़ा हुआ है। हम ठहरे साधु संत हम लोगों को ऐसे ही परेशान किया गया तो हम लोग एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वही शैलेश मुनि का कहना है कि एक जमीन से छुटकारा पाओ तो दूसरी जमीन कब्जा करने की नीयत से कुछ मनबढ़ लोग मठ की जमीन को हड़पने को कागजात में हेरा फेरी करने में लगे रहते हैं कुछ लोग टीन छप्पर डालकर कब्जा जमाए बैठे हैं। हम लोगों ने कितनी शिकायतें पत्र अधिकारियों से लेकर सत्ता शासन तक भेजा है। पर कार्यवाही नहीं हुई ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन उदासीन अखाड़े की अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा जिसको बचाने के लिए शासन व प्रशासन को चैतन्य होना होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment