आजमगढ़। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मातबरगंज में मंगलवार को इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में 'हम और हमारा संस्कार' योजना के तहत संस्कार और नैतिक शिक्षा पर आधारित प्रश्नावली का आयोजन किया गया। इस मौके पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष वन्दना सिंह के नेतृत्व में प्रश्नावली के माध्यम से बच्चों में अच्छे संस्कार और नैतिक मूल्यांकन की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में बच्चों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया। बाद में बच्चों को मेरिट सर्टिफिकेट सहित बिस्कुल एवं फल वितरित किया गया। इस मौके पर सचिव पुष्पा श्रीवास्तव, अलका सिंह, रूचि अग्रवाल, संतोष जालान, वैजन्ती साव, मंजू अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
Blogger Comment
Facebook Comment