.

रामनाथ कोविंद बने राष्ट्रपति, भाजपा युवा मोर्चा ने मनाया जश्न

आजमगढ़ : भाजपा प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुने जाने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में आजमगढ़ नगर के सिविल लाइंस इलाके में व्यापारियों व आम नागरिकों, राहगीरों में मिठाईया बांट कर खुशियां मनाई। जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति बनना सभी देशवासियों के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है। उन्होंने बिहार के राज्यपाल के रूप में निष्पक्ष कार्य करते हुए संवैधानिक पद की गरिमा को बढ़ाया था। भारतीय जनता पार्टी के लिए यह और भी गर्व का विषय है क्योंकि पार्टी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने उन्हें एनडीए के प्रत्याशी के रूप में उन्हें चुनाव में उतारा था और उन्होंने विजय हासिल की है। तथा पूर्व में माननीय रामनाथ कोविंद जी भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी रह चुके है और उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले है। हमे पूर्ण विश्वास है कि माननीय रामनाथ कोविंद जी राष्ट्रपति पद को और निष्पक्ष रूप से कार्य करते हुए इस सर्वश्रेष्ठ पद को गौरवान्वित करेंगे। इस मौके पर भाजयुमो उपाध्यक्ष विवेक सिंह सोनू, सुजीत पांडेय, जिला महामन्त्री अवनीश राय बन्टी, जिला मंत्री प्रशांत सिंह मुन्ना, मानस राज सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य रविशंकर राय मोनू, कुशल सिंह गौतम, मयंक श्रीवास्तव,मनीष सिंह लहरपार , विशाल श्रीवास्तव,प्रवीण सिंह, शुभम तिवारी,शिवम तिवारी,सौरभ सिंह केशव, अमन श्रीवास्तव, सुरेश कुमार सरोज,अजय गोंड, शुभम पांडेय आर्यन,राहुल श्रीवास्तव व हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अजय यादव, रितेश सिंह , प्रवीण शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment