आजमगढ़। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में सपा के पूर्व मंत्री आजम खान का पुतला कलेक्ट्रेट चौराहे पर मंगलवार को फूंका गया। जिलाध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि आजम खान हमेशा भारतीय सेना के विरोध मे अपशब्द का प्रयोग करते रहते है, यह उनकी देशद्रोही मानसिकता को प्रदर्शित करता है और हम सबको ये पता है कि बिना भारतीय सेना के देश की सुरक्षा नही हो सकती और आजम खान जैसा व्यक्ति जो भारतीय सेना के विरुद्ध अपशब्दो का प्रयोग हमेशा करते रहता है। सेना के ऊपर ऐसे मनगढंत आरोप लगाकर उनका मनोबल गिराने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए और इनको गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्यवाही हो यही हमारी सरकार से मांग है। इस मौके पर प्रवीण शुक्ल जिला महामंत्री,रवि वर्मा, रजनीश श्रीवास्तव, रितेश सिंह,गोपेश्वर सिंह,आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment