आजमगढ़। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मुख्यमंत्री लम्बित संदर्भों आईजीआरएस पोर्टल तथा तहसील दिवस व अन्य लम्बित शिकायती पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान मे जिलें में राजस्व विभाग, चकबन्दी, विद्युत विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, विकास सहित विभिन्न विभागों के कुल 1188 मामलें लम्बित है। जिनका समयबद्ध निस्तारण न करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी पूर्णत: जिम्मेदार है। उन्होने शिकायतों का समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किए जाने पर सख्त कदम उठाते हुए जिले के समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, अधि0 अभियन्ता विद्युत खण्ड प्रथम, द्वितीय, तृतीय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधि0 अभियन्ता जल निगम, जिला आबकारी अधिकारी, समस्त अधि0 अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तथा अधि0 अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकते हुए उनका वेतन शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रत्येक माह प्रभारी अधिकारी (शिकायत) की संस्तुति के आधार पर आहरित करने का निर्देश दिया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment