.

मुबारकपुर: चारपाई में रस्सी से बांध कर बालक को बेरहमी में पीटा,गंभीर



पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,दबिश जारी


मुबारकपुर: आजमगढ़ : जावेद हसन अंसारी: स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला पूरा दुल्हन में इंसानियत को दहला देने वाली एक घटना प्रकाश में आया है। इस घटना से लोगों में हड़कम्प मच गयी जो एक दस वर्षीय नाबालिग मासूम बच्चे को कुछ दरिंदों ने चार पाई पर रस्सी से हाथ पैर बांध कर बड़े बेहरमी से जमकर पिटाई कर दिया। इससे आक्रोशित लोगों मासूम बच्चे की ऐसी हालत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जोरो पर मांग उठी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनूप कुमार शुक्ला घटना स्थल पहुंच कर बच्चे को किसी तरह जालिमों के चुंगुल से बचाया और तुरन्त सरकारी हॉस्पिटल पहुंचा जहां इलाज शुरू हुआ। पुलिस ने एक नामजद व कई अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की दबिश जारी है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला इस्लामपुरा निवासी नौशाद अहमद के दस वर्षीय पुत्र मोहम्मद सुहेल जो अपनी बुवा के यहाँ पूरा दीवान मोहल्ले गया था । आरोप है मामूली बात पर दस वर्षीय सुहेल को पूरा दुल्हन निवासी मो इरफान पुत्र हाजी खालिक,कारी इम्तेयाज लम्बू, व हाजी अनवार व कुछ लडको ने मिलकर मो सुहेल को गाली देते हुए लाठी डंडे से बुरी तरह से मारा पीटा गया ., जिससे उसके पुरे शरीर व नाजुक हिस्से पर गहरे जख्म के निशान जगह जगह पड़े है। आरोप यह भी है की मासूम बच्चे को चारपाई पर रस्सी से बाँध कर बुरी तरह से पीटा गया है । वही कुछ लोगो का कहना था कि लड़का चोरो करते समय पकड़ा गया था। बच्चे के पिता नौशाद अहमद ने थाना में तहरीर दिया है जिसके आधार पर पुलिस ने एक नामजद मो इरफान पुत्र हाजी खालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही कारी इम्तेयाज लम्बू, हाजी अनवार पर भी मारने पीटने का आरोप है। वहीं पुलिस ने एक नामजद व अज्ञात के खिलाफ धारा 323,504, 506 दर्ज किया है। फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment