फूलपुर: आजमगढ़ : नगद निकासी के आवश्यक साधन एटीएम मशीन इन दिनों पूरे फूलपुर क्षेत्र में मात्र शोपीस बन कर रह गया है। जिससे एटीएम धारकों को भारी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। साथ ही क्षेत्र में गैर स्थापित बैंकों के एटीएम कार्ड धारकों को आर्थिक शोषण का शिकार भी होना पड़ता है। जिसमें कुछ दुकानदारों द्वारा प्रति दस हजार पर चार से पांच सौ रुपए काटकर एटीएम कार्ड के जरिए नगद भुगतान किया जाता है। साथ ही कुछ कंपनियों के एटीएम मशीन बूथ से एक बार में मात्र दो हजार रुपए की ही निकासी होती है। जो प्रति निकासी सुविधा शुल्क वसूल कर लेता है। वैसे तो क्षेत्र में स्थापित बैंको के एटीएम मशीनों के अतिरिक्त कुछ औरबैंकों व कंपनियों के एटीएम मशीन पेट्रोल टंकी, सर्वाजनिक स्थलों सहित बैंको के इर्द गिर्द लगे हुए हैं। लेकिन यदाकदा, एक्का दुक्का एटीएम बूथ ही चालू हालत मे ंमिलते हैं। वही डिजिटल गांव का तमगा लिए एसबीआई फ्री वाईफाई की सुविधा के बीच शबाना आजमी के मेंजवा गांव में भी यूबिआई का एटीएम ज्यादातर दिनों में बंद ही पड़ा रहता है। लेकिन इन सब से लोगों रोजमर्रा के कामकाज मे आर्थिक छति के साथ साथ परेशानिया बढ़ती जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment