फूलपुर/आजमगढ़। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत कस्बा फूलपुर स्थित विश्राम घाट गढ़वा मंदिर परिसर मेजवा रोड एवं कुंवर नदी घाट पर उमापति मॉडर्न वेलफेयर सोसाइटी एवं मॉडर्न कंप्यूटर सेण्टर फूलपुर के तत्वाधान में संस्था के पदाधिकारियों/सदस्यों छात्रों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। विश्राम घाट गढ़वा के आस.पास कूड़ा.करकट,जंगली घास,झाड़ियों एवं व्याप्त गन्दगी आदि से स्थानीय लोगो को मच्छर जनित बीमारियों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसे शुक्रवार को संस्था के लोगो तथा स्थानीय लोगो के सहयोग से घंटों तक चले सफाई अभियान का कार्य किया गया। इन स्थानों पर सफाई कार्य पूर्ण होने के उपरांत संस्था के प्रबंधक गोविन्द कुमार यादव ने कहा कि महात्मा गांधी को सफाई बेहद पसंद थी तथा गाँधी जी हमेशा कहा करते थे कि हमें सफाई की शुरूआत अपने आप से करनी चाहिये। उन्होंने कहा की इस प्रकार का सफाई अभियान संस्था के सहयोग से आगे भी चलता रहेगा। इस सफाई अभियान में लगे स्थानीय लोगों ने कहा ऐसा सफाई अभियान प्रत्येक दिन होना चाहिये ताकि हमारा ग्राम,नगर,जनपद प्रदेश स्तर पर स्थान प्राप्त कर सके। इस अवसर पर प्रशांत कुमार, लवकुश, मनोज प्रजापति,विष्णु मोदनवाल,दीपचंद,आदित्य,शिल्पी जायसवाल, आदि लोगों ने अभियान में अपना योगदान दिया ।
Blogger Comment
Facebook Comment