.

मुबारकपुर: माहे रमजान के पहले जुमे मस्जिदों में रोजेदारों की उमड़ी भीड़

मुबारकपुर/आजमगढ़:जावेद हसन अंसारी : रमजान के इसी पाक महीने में अल्लाह तआला ने पवित्र कुरान मजीद को आसमान से जमीन पर उतारा था। इस लिए यह माह मुसलमानों के लिए बहुत पवित्र महीना होता है इस पूरे महीने में मुसलमान रोजा रखकर खुदा की इबादत करता है और मानता है कि इस महीने में अल्लाह की रहमत के दरवाजे खुल जाते है। सो हर बन्दा रब से अपनी गलतियों को माफ करने की दुआ करता है अकिदतमंदो का यह भी  अकीदा है कि इस माह में परवरदिगार अपने बन्दो की हर दुआ कबूल कर उनके गुनाहो की माफी दे देता है।  चूंकि अल्लाह ने इसी महीने में कुरान मजीद को जमीन पर उतारा था इस लिए इस महीने में कुरान की तिलावतो का सिलसिला काफी बढ़ जाता है। मुसलमानों का मानना है कि इस पाक माह में जन्नत के दरवाजे खुल जाते है और दोजख के दरवाजे बन्द कर दिये जाते है। कुल मिलाकर ये महीना अपनी रुह को पाक करने का महीना है इस लिए इस महीने में हर मुसलमान किसी भी गुनाह से बचता है और अपने किये हुए गुनाहो की अल्लाह से माफ करने की दुआ करता है। रमजान माह के पहले जुमा होने के कारण शुक्रवार को क्षेत्र की सभी  मस्जिदें गुलजार रही है और रोजेदारों की भीड़ का सुबह से ही आना जाना लगा रहा। रमजान माह के 6 वें रोजे पर मुबारकपुर में शुक्रवार को नगर क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण अंचलो मे भी रमजान की इबादतो को लेकर जबरदस्त उत्साह है। लोग बाजारों में काफी संख्या में खजूर, पाव व फल खरीदते देखे गये। हालांकि महंगाई  के चलते लोग थोड़ा परेशान हैं पर खरीददारी तो करनी ही पड़ रही है ।बड़ी मुस्लिम आबादी वाले नगर में माहे रमजान में भी नगर पालिका परिषद मुबारकपुर द्वारा कहीं भी साफ सफाई नहीं कराया गया है जिससे रोजेदारों में नाराजगी है लोगों का कहना है कि नपा ने कहीं भी  एक झाड़ू  नहीं लगावाया है जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है किसी तरह लोग गंदगी में नमाज को पढ़ने जाते हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment