आज़मगढ़: शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को वृहद स्तर पर आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने बताया कि शहर के सुखदेव पहलवान स्टेडियम, पुलिस लाइन, कुँवरसिंह उद्यान तथा जिला चिकित्सालय में योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि योग के प्रति जागरूकता के लिए 15 जून से 20 जून तक रोजाना सुबह 6.00 बजे से कलेक्ट्रेट के पास स्थित पार्क में हस्ताक्षर अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी तथा ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में तथा विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में खण्ड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में योग प्रशिक्षकों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर किया जायेगा। उन्होने अधि0 अधिकारी नगर पालिका को साफ-सफाई व्यवस्था तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को योग स्थल पर एम्बुलेन्स सेवा, फार्माशिस्ट तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि स्वस्थ तन में स्वच्छ मन का निवास होता है तथा स्वस्थ तन के लिए योग का विशेष महत्व है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रकाश सिंह, जिला कमान्डेण्ट आजमगढ़ डीएन सिंह जिला क्रीडा अधिकारी चन्द्रमौलि पाण्डेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 वीके अग्रवाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय, योग प्रशिक्षक देव विजय यादव आदि उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment