.

सगड़ी: बाढ से निपटने के लिए निकाली जागरूक्ता रैली, उपजिलाधिकारी ने किया रवाना

सगड़ी/जीयनपुर। सगड़ी तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से 134 गावो के लगभग  एक लाख 23 हजार से ऊपर की आबादी प्रभावित होती है। बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाव एव सुरक्षा एव स्वछता के प्रति जागरुक करने लिए मंगलवार को रैली निकाली गई ।जिसको उपजिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मंगलवार को एसडीएम ने कर्मचारियों और वाहन को रवाना किया जो प्रत्येक गावो में जा कर बैठके करके जागरूक करेगे। जिससे बाढ़ के समय बचाव समय रहते किया जा सके एव गावो को स्वछ रखते हुए बीमारियों से बचा जा सके।रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को गांव और घर को स्वच्छ रखा जा सके एव बाढ़ के समय स्वयम अपने परिवार,पशुओ,ग्रामीणों आदि की जहरीले जन्तुओएजानवरो आदि से सुरक्षा की जा सके। रैली के दौरान गावो में लेखपाल,आंगनबाड़ी,एएनएम,पशु डॉक्टर आशा आदि कर्मचारी गावो में जगह जगह बैठके करके सम्पूर्ण गावो में जागरूकता फैलाएंगे। जिससे बाढ़ के समय किसी भी प्रकार की जनहानि न हो सके। इस दौरान तहसीलदार हीरालाल,नायब तहसीलदार मनीष कुमार,रामबचन यादव,रामकरन चौहान,अरबिंद,अरुण कुमार सिंह,हरेंद्र यादव कानूनगो आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment