.

20वीं वाहिनी पीएसी में योग शिविर आयोजित, जवानों ने सीखे योग के गुण

आजमगढ़। 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार से 20वीं वाहिनी पीएसी बलरामपुर में प्रात: 5 बजे से 7.30 बजे तक पतंजलि योग समिति, युवा भारत के संगठन मंत्री एवं योग प्रशिक्षक शैलेष बरनवाल द्वारा नि:शुल्क योग शिविर में पीएसी जवानों को योग के गुरू सिखाये गए । योग शिविर को सम्बोधित करते हुए मेजर सूबेदार दयाशंकर ने कहा कि पतंजलि योगपीठ का 'करें योग रहे निरोग' अभियान देश के युवा पीढ़ी को ऋषियों की विरासत से जोड़कर भारतीय योग परम्परा से भारतीय गौरव को पुर्नजाग्रत कर रहा है। उन्होंने कहाकि भारतीय संस्कृति, भारतीय योग आयुर्वेद विश्व स्वास्थ्य का पर्याप्य बनता जा रहा है। निकट भविष्य में योग का पूरी दुनियाँ में व्याप्त हो जाएगा । योग प्रशिक्षक शैलेष बरनवाल ने पीएसी जवानों को मुख्य रूप से कपाल भाँती, अनुलोम-विलोम, यौगिंग- जौगिंग के 12 पोज, सूर्य नमस्कार के 12 पोज, मण्डूकासन, सर्वांगसम आसन, मयूरासन, शीर्षासन के गुरू सिखाये और उनका अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून तक यह शिविर नियमित चलेगा। योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम पीएसी परेड ग्राउण्ड में किया जायेगा। श्री बरनवाल ने जवानों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग-प्राणायाम करने का संकल्प भी  दिलाया। योग शिविर में उप सेना नायक आनन्द कुमार, शिविर पाल, शैलेन्द्र सिंह, दलनायक , बब्बन राम, मु. अशरफ, भोला यादव, विश्वनाथ राय, विमलेन्द्र सिंह, यशवन्त सिंह, अर्जुन चौहान, लल्लन यादव हरिकिशन मौर्य, रामकृत यादव, अरविन्द सिंह, बृजकिशोर सिंह, दूलचन्द यादव, सत्येन्द्र तिवारी आदि अधिकारी व पीएसी के अनेक जवान उपस्थित रहे और योगाभ्यास किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment