आजमगढ़। नरेन्द्र मोदी के प्रदेश संगठन मंत्री सैय्यद काजी अरशद के पहाड़पुर स्थित आवास पर हुई बैठक में सैय्यद एसोसिएशन के अध्यक्ष सैय्यद असगर मेहन्दी उर्फ नजमी एवं संस्थापक सैय्यद जमील हैदर ने अपने साथियों के साथ नरेन्द्र मोदी मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सैय्यद असगर मेहँदी ने कहा कि पहली बार हिन्दुस्तान को नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है । जिसने मुल्क की शान दुनिया में बढ़ाया है और भारत देश की तरक्की के लिए जी जान से लगें है । उन्होने कहा कि देश व प्रदेश की तरक्की के लिए सबको नरेन्द्र मोदी के साथ चलकर सबका साथ सबका विकास करना है । श्री मेहन्दी ने मिशन 2019 की चर्चा करते हुए कहा कि देश व प्रदेश को भरस्टाचार , अत्याचार अवरोध से मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए सबको एकजुट होकर केन्द्र व प्रदेश की सरकार की नीतियो, योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए जनता को लाभान्वित करना है। प्रदेश संगठन मंत्री सैय्यद काजी अरशद ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर काजी अशहद ,साजिद खॉ, अजय कुमार ओझा, सुनील यादव आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment