आजमगढ़ : रानी की सराय-थाना क्षेत्र के बेलइसा के पास से मंगलवार को सांय काल आलू लाद कर बलिया जा रही ट्रक से तकरीबन पांच सौ पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने चालक को भी गिरफ्त में लिया है। बरामद शराब पंजाब और हरियाणा प्रांत की है। पुलिस समाचार लिखे जाने तक पूछ ताछ में लगी रही। बरामद शराब की कीमत 05 लाख बताई जा रही है वैसे पुलिस पूछ ताछ के बाद ही कुछ कहने को तैयार है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस और एटीएस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की ट्रक से शराब की खेप आ रही है। इस पर सक्रिय हुई पुलिस ने मंगलवार को दिन में तकरीबन 6 बजे बेलइसा के पास से बलिया की ओर जा रही ट्रक को रोक लिया तो पाया कि ट्रक में बोरी में आलू लदे थे। शक के आधार पर वाहन थाने लाकर तलाशी ली गयी तो अंदर पतियों में शराब रखी पायी गयी ।सफेद रंग और ब्राउन रंग की पेटी में अलग अलग 750 एमएल की तकरीबन 125 पेटी और 180 एमएल की 360पेटी थी । जिसमें कुल तकरीबन पांच लाख की कीमत की शराब बताई जा रही है। पुलिस गिरफ्त में आये ट्रक चालक से पूछ ताछ में जुटी रही। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह मामला स्पस्ट होगा। वैसे चर्चा रही की शराब के अलावा अन्य मादक पदार्थ भी मिले परन्तु पुलिस बताने से कतराती रही।समाचार लिखे जाने तक पुलिस बरामद शराब की गिनती में लगी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment