मौके से फरार हो हुआ ट्रक चालक,मुकदमा दर्ज कर खोज जारी
मृतका अपने मायके बरदह आ रही थी,जीवली के पास हुई घटना
ठेकमा/आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के जिवली रामजानकी मंदिर के पास मंगलवार की शाम को एक बाइक पर सवार मां,बेटी और बेटा को स्कार्पियों ने टक्कर मार दिया जिससें बाइक पर सवार तीनो सड़क पर गिर पड़े तभी सामने से आ रही ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससें तीनों की मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जों में लेकर पोेस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के मडियाहूं थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी शशीकला 45 पत्नी राजमन, रंजीत 22 पुत्र राजमन, खुशी 12 पुत्री राजमन मंगलवार की शाम करीब साढे तीन बजे एक ही बाइक पर सवार होकर अपने मायके जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी ओमप्रकाश राम के घर आ रही थी कि जैसे ही बाइक जिवली स्थित रामजानकी मंदिर के पास पहुची ही थी कि पीछे से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया जिससें बाइक पर सवार तीनो सडक पर गिर पड़े तभी उसी समय आजमगढ़ से जौनपुर जा रही ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससें तीनों की मौके पर मौत हो गई। मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक रंजीत के जेब से मिले आधार कार्ड से परिजन को सूचना दिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। इस सबंध में बरदह थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment