भतीजी की शादी के लिए सामना खरीदने के लिए जा रहा था बाजार आजमगढ़। गंभीरपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर एक 55 वर्षीय साइकिल सवार अधेड़ को अज्ञात चार पहिया वाहन ने धक्का मार दिया जिससें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से उसे उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी ले गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रज्मों रसूलपुर गांव निवासी मृतक दलसिंगार पुत्र खुरमुल्ली राम की भतीजी की मंगलवार को शादी होनी थी। कुछ सामान लेने के लिए साइकिल से बाजार जा रहा था कि जैसे ही थाने के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जिससें वह गंभीर से घायल हो गया। लोग उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक घर एक तरफ महिलाएं शादी की सगुन गीत गा रही थी वहीँ इसकी सूचना मिलने पर पूरे गांव में मातम छा गया और घर पर कोहराम मच गया। मृतक की भतीजी साधना पुत्री स्व.बालकिशुन की मंगलवार को शादी होनी थी। शादी की तैयारी में पूरा परिवार जुटा हुआ था। कुछ सामान लेने के लिए दलसिंगार साइकिल से बाजार गया हुआ था और दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। मृतक के पास चार पुत्र एक पुत्री बताया गया है। वह मजूदरी कार्य करता था।
Blogger Comment
Facebook Comment