आजमगढ़। पतंजलि योग समिति योग मंच कुंवर सिंह उद्यान की तरफ से सोमवार को प्रभात फेरी निकाली गई। सभी योग साधकों ने कुंवर सिंह उद्यान से होते हुए गांधी तिराहा से आगे दयानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय होते हुए काशीराम आवास कालोनी होते हुए कोल बाजबहादुर मोहल्ला होते हुए अग्रसेन चौराहे पर प्रभात फेरी का समापन किया। इसके बाद कुंवर सिंह उद्यान में योग करें निरोग रहे का जय घोष करते हुए एक संगोष्ठी के रूप में प्रभात फेरी का समापन किया गया। कहा गया कि सभी नागरिकों से निवेदन है कि अपने स्वास्थ के लिए 21 जून को अपने परिवार के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने का संकल्प ले। भारत को आध्यात्मिक राष्ट्र बनाने का जो योग गुरु स्वामी रामदेव ने संकल्प लिया है। भारत के एक वजीर और एक फकीर दोनों लोगों ने मिलकर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया है। जो भारत के हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है। इसके अलावा यह भी नारे लगे कि 21 जून चले कुवर सिंह उद्यान, गांव.गांव जाएंगे,गली.मोहल्ला जाएंगे,सब को योग सिखाएंगे,भारत को स्वच्छ समृद्ध बनाएंगे। इस अवसर पर जयश्री यादव,मनोज कुमार सिंह,डा दुर्गा प्रसाद अस्थाना,डा. वीके अग्रवाल,प्रहलाद निषाद आदि लोग शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment