ग्राम विकास अधिकारी को घेरा,आपस मे जमकर की झड़प सगड़ी/जीयनपुर: आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक अजमतगढ़ अंतर्गत मझौवा तालुका मुहमदपुर ग्राम के पुरवा लखमी रोहुवार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी के आदेश पर कोटे की दुकान को लेकर खुली बैठक बुलाई गई। जिसमें ग्रामीणों ने पूर्व की कोटे की दुकान को निरस्त करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया और नोडल अधिकारी के रूप में पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी आर.के दूबे का घेराव कर दुर्व्यवहार किया साथ ही तत्काल दुकान को निरस्त कर नई दुकान का चयन करने की मांग किया। तभी पक्ष और विपक्ष में किसी बात को लेकर गाली गलौज एव मारपीट होने लगी कुछ लोगो ने बीच बचाव कर मामले को समझ बुझा कर शांत कराया और तब जाकर प्रस्ताव लिखा गया। यहाँ कोटे की नवीन दुकान के लिए अक्टूबर 2016 से ग्रामीण मांग करते हुए कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चके है जिसपर पूर्व में भी एक बैठक की तिथि निर्धारित की गई थी पर प्रधान के नही पहुचने पर स्थगित कर दी गयी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार दबंग और मनबढ़ है एवम राशन पूरा नही देता व वितरण में अनियमितता/धांधली करता है। जिसको लेकर जब नई ग्राम सभा का गठन हो गया तो ग्रामीणों ने दुकान को निरस्त करने के लिए कई बार अधिकारियों से नई दुकान का प्रस्ताव करने के लिए गुहार लगाई। नौ माह बाद भी नयी दुकान का प्रस्ताव नही हो सका जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित थे । सोमवार को लगभग एक बजे ग्राम विकास अधिकारी पहुंचे और खुली बैठक में उपजिलाधिकारी एव जिला पूर्ति अधिकारी का आदेश पढ़ कर सुनाया की नई दुकान के प्रस्ताव पर रोक एसडीएम ने लगा दिया है। जिसपर ग्रामीण भड़क गए और जमकर हंगामा करते हुए ग्रामविकास अधिकारी को घेर लिया और कार्यवाही रजिस्टर में विधिवत लिखकर दुकान को निरस्त करने की मांग की और हंगामा काटा। ग्रामविकास अधिकारी आर.के दूबे ने कहा कि जिस तरह से यहां के लोगो द्वारा कार्य किया गया वह ठीक नही है। मुझे ब्लाक से खुली बैठक करने का आदेश मिला था वह कोरम पूरा कर भेज दिया जाएगा। जो कि कार्यवाही रजिस्टर में अंकित कर दुकान को निरस्त करने की सिफारिस की गई है। गांव में लगभग 42 अंत्योदय कार्ड व 200 के लगभग पात्र गृहस्थी कार्ड है। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार पूरा राशन नही देता धांधली करता है। मौके पर शम्भुलाल, रविन्द्र पांडेय, विजय सोनकर, रामसिंगार पांडेय, अतुल पांडेय, राजेश, मनोरमा देवी, धन कुमारी, सुष्मा, रागिनी, सावित्री, रीमा, उर्मिला आदि रही।
Blogger Comment
Facebook Comment