आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी गांव मे सोमवार की सुबह आपसी रंजिश को लेकर पड़ोसी पट्दिार ने घर में घुस कर एक परिवार के सदस्यों को जमकर पीट दिया, जिससें परिवार के पांच सदस्य घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पकड़ी गांव निवासी पूजा 18, नेहा 17 पुत्रीगण मतंराज, सुषमा 40 पत्नी मंतराज, मंतराज 45 पुत्र प्रभुराम का पड़ोसी से विवाद चलता है। सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर पडोसी ने मंतराज के परिजनों पर हमला बोल दिया जिससें पांच लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगो ने घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । इस मापीट की घटना में देवगांव कोतवाली में तहरीर नही पड़ी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment