आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ वार्ड में सोमवार की सुबह बच्चों के विवाद में घर के दूसरे सदस्यों में मां बेटी को पीट दिया जिससें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गईं । स्थानीय लोगो की मदद से दोनो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह गुडिया 40 पत्नी ओमकार,पिंकी 18 पुत्री ओमकार घर के बच्चों में विवाद हो गया था उन्ही बच्चों को समझाने पहुंची मां बेटी को देवरान व जेठान में मिलकर बुरी तरह से पीट दिया जिससें दोनो के सिर में चोटे आ गयी और दोनों घायल हो गई। पास पड़ोस की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अभी कोई तहरीर नही पड़ी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment